Greater noida बिसरख कोतवाली पुलिस ने फेरी लगाकर बंद घरों की रेकी करचोरी को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। लोकोशेड चिपियाना में बने रेलवे कमरा के पाससे गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार भी किया, जिनके नाम गाजियाबाद की वेव सिटी (डासना)अकबर (22), मोमीन (23), अमन (21) और दादरी के सलमान (22) हैं। इनसे घरों से चोरी के19,500 रुपये नकद, सोने-चांदी के गहने, गैस सिलिंडर, ताला तोड़ने की रॉड बरामद की है।डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है
कि कई महीने से बिसरख कोतवाली क्षेत्र मेंबंद घरों में चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गयाथा। शुक्रवार को सर्विलांस और लोकल इंटेलीजेंस के इनपुट के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तारकिया गया। सलमान और अमन दिन में कबाड़ी की फेरी लगाते थे। उसी दौरान बंद पड़े मकान कीरेकी करते थे, जबकि अकबर घरों में पुताई करता था। उसी दौरान बंद मकान की रेकी करता था।मोमीन फेरी लगाकर जैकेट बेचता था और बंद मकान चिह्नित करता था। आरोपी रेकी के बाद रातके समय घर के ताले तोड़कर चोरी को अंजाम देते थे। सामान बोरी और बैग में भरकर फरार होजाते थे।

Greater noida
तीन साल में कर चुके हैं 10 वारदातपुलिस ने बताया कि यह गिरोह चार माह से सक्रिय था। आरोपी तीन साल में 10 से अधिक घरों मेंवारदात कर चुके हैं। अबतक पांच घरों से चोरी की बात स्वीकार की है। पिछले साल 29 जनवरी कोखाटू श्याम कॉलोनी चिपियान बुजुर्ग में तीन बंद मकान में चोरी की थी। 23 नवंबर को ब्रजवासीपुरमकॉलोनी में वारदात की थी। पांच नवंबर को शिवम एन्क्लेव पुराना हैबतपुर में बंद मकान से आभूषणऔर रुपये चुराए थे। आठ जनवरी को एक महिला के हाथ के कंगन व कुंडल ठग लिए थे। एकजनवरी को 14 एवेन्यू में एक फ्लैट के अंदर से सोने के आभूषण चोरी किए गए थे।
आरोपी चोरी केगहनों को सुनार व राह चलते लोगों को जरूरत की बात कहकर बेच देते थे। गहनों को खरीदने वालेलोगों की भी तलाश की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपये कापुरस्कार दिया गया है।
http://Noida : थाना सेक्टर-24 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm