लखनऊ, समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने Prayagraj मेंभीषण यातायात जाम के लिए सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की और दावा किया किइससे महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी असुविधा हो रही है।यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘Prayagraj में चतुर्दिक जाम की वजह से न तो खाने-पीने के लिए खाद्यान्न और सब्जी-मसाले उपलब्ध हो पा रहे हैं और न ही दवाई, पेट्रोल-डीजल।

Prayagraj
इससे प्रयागराज तथा महाकुंभ परिसर व Prayagraj आने-जाने वाले मार्गों पर फंसे करोड़ों भूखे-प्यासे,थके-हारे श्रद्धालुओं की हालत हर घंटे बद से बदतर होती जा रही है। ये एक अति गंभीर स्थिति है।’’उन्होंने कहा, ‘‘जैसे राज्यों में संवैधानिक तंत्र फेल (नाकाम) हो जाने पर कमान किसी और को दे दीजाती है
वैसे ही महाकुंभ में अव्यवस्थाओं का अंबार देखते हुएकिस योग्य व्यक्ति को शासन कीकमान दे दी जाए। अयोग्य लोग झूठा प्रचार कर सकते हैं, सच्ची व्यवस्था नहीं।’’
http://Greater noida गेस्ट हाउस में युवक पर जानलेवा हमला
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm