Mumbai दुनिया के कई दिग्गज बैंक रिलायंस इंडस्ट्रीज को लोन देने के लिएकतर में खड़े हैं। देश की सबसे मूल्यवान कंपनी ने 3 अरब डॉलर का कर्ज लेने के लिए दिसंबर में11 बैंकों के एक कंसोर्टियम के साथ डील साइन की थी। सूत्रों के मुताबिक अब दुनियाभर के करीब10 और बैंक सिंडिकेट में शामिल होना चाहते हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया से लेकर उत्तरी अमेरिका तक केकई दिग्गज बैंक शामिल हैं।अगले हफ्ते से कर्ज के लिए रोड शो शुरू होगा। कंपनी और मुख्य बैंक यह सुनिश्चित करना चाहते हैंकि ज्यादा से ज्यादा बैंक इसमें शामिल हों।

Mumbai दिग्गज बैंक रिलायंस इंडस्ट्रीज को लोन देने के लिएकतर में खड़े
कंपनी के एक सूत्र ने बताया कि आरआईएल ने इन बैंकोंको पहले ही चुन लिया है। आरआईएल अपने कर्जदाताओं का दायरा बढ़ाना चाहती है। वे मुख्य बैंकों
से भविष्य में और ज्यादा कर्ज लेने की गुंजाइश भी रखना चाहती है। मुख्य बैंकों के लिए आरआईएलभारत में सबसे अच्छा क्रेडिट है। नए बैंक हमेशा इसतरह के अच्छे क्रेडिट में शामिल होना चाहते हैं।मुख्य बैंकों को इससे फीस मिलती है और भविष्य में कंपनी को और कर्ज देने का मौका भी मिलताहै।बैंक कम मार्जिन पर भी मुकेश अंबानी की कंपनी आरआईएल को कर्ज देने को तैयार हैं
क्योंकि यहभारत की सबसे अच्छी रेटिंग वाली कंपनी है। आरआईएल ने इस बारे में सवाल का जवाब नहींदिया। रिलायंस रेवेन्यू और मार्केट कैप के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी ने 11बैंकों से तीन अरब डॉलर जुटाए हैं जो दो साल में उसका सबसे बड़ा कर्ज है। यह पांच साल का कर्जहै। इसकी ब्याज दर तीन महीने के एसओएफआर से 120 बेसिस पॉइंट ज्यादा है।इस कर्ज में 450 मिलियन डॉलर जापानी येन में भी हैं। रिलायंस इस पैसे का इस्तेमाल इस साल
मच्योर होने वाले कर्ज के भुगतान के लिए कर सकती है।
11 बैंकों ने आरआईएल को करीब 3 अरबडॉलर देने का वादा किया था। एक सूत्र ने बताया कि दूसरे दौर में आने वाले नए बैंक अपनी क्षमताके हिसाब से पैसे देने वाले है। हर बैंक की हर कंपनी के लिए एक सीमा होती है।
http://Mumbai मुकेश अंबानी की RIL को कर्ज देने के लिए कतार में खड़े दुनिया के प्रमुख बैंक
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm