Bihar : कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे ने आत्महत्या की

Bihar कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के पुत्र नेआत्महत्या कर ली है। पुलिस ने उसका शव सोमवार को खान के पटना स्थित सरकारी आवास के
एक कमरे से बरामद किया है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस विधायक दलके नेता शकील अहमद खान के बेटे आयान जाहिद खान ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा हैकि उन्होंने एक कमरे में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

बताया जा रहा है कि वह रविवार की रात खाना खाकर एक कमरे में सोया थे और सुबह जब वहनहीं उठे, तब लोगों ने उसके कमरे में झांका, तब वहां उसका फंदे से लटकता शव मिला। आयानजाहिद खान कांग्रेस के नेता शकील अहमद खान के इकलौते पुत्र थे।घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया है। शकील अहमद खान कटिहार जिले के कदवाविधानसभा सीट से विधायक हैं और कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं। शकील अहमद खान बिहारकांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाते हैं।
घटना की सूचना मिलने के बाद पटना सचिवालय थाना पुलिस सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारीघटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। एफएसएल की टीम को बुलाया गया है।

इधर, पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखकर कहाहै, “एक अत्यंत दुःखद सूचना से मर्माहत हूं। बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता और मेरे मित्र. शकील अहमद खान साहब के इकलौते पुत्र का असामयिक निधन हो गया। मेरी पूरी संवेदनाशकील भाई और उनके परिजनों के साथ है। लेकिन एक पिता-माता के लिए ढांढस के कोई शब्द नहींहै मेरे पास।”

Related posts

Leave a Comment