Ghaziabad डेटिंग ऐप पर दोस्ती के बाद ब्लैकमेल करने वाला एक और गिरोह बेनकाब

Ghaziabad मधुबन बापूधाम पुलिस ने डेटिंग ऐप पर दोस्ती कर ब्लैकमेलकरने वाले एक और गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों कोगिरफ्तार किया है। आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रकम वसूलते थे। गिरोह ने 21जनवरी को एक युवक को ब्लैकमेल कर 1.40 लाख रुपये वसूले थे। एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमारसिंह ने बताया कि लोहिया नगर में रहने वाले एक युवक ने शुक्रवार को मधुबन बापूधाम थाने मेंकेस दर्ज कराया था। उसका कहना था कि उसने ग्राइंडर नाम का डेटिंग ऐप इंस्टाल किया था। इसकेबाद गौरव, दीपांशु, आयुष और अजय ने उससे संपर्क किया और 21 जनवरी को एनडीआरएफ केपीछे अक्षय एनक्लेव स्थित फ्लैट पर बुलाया।

Ghaziabad

वहां उसे गौरव मिला, जो ताला खोलकर उसे फ्लैट मेंले गया और कपड़े उतारने को कहा। दोनों ने जैसे ही कपड़े उतारे तो वहां चार लड़के एकाएक अंदर
आ गए और उसकी वीडियो बनाने लगे। विरोध करने पर सभी लोगों ने उसके साथ मारपीट की।आरोपियों ने वीडियो वायरल करने और हत्या करने की धमकी देकर उससे उससे 1.40 लाख रुपयेऐंठ लिए। एसीपी का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गईथी। इसी क्रम में गिरोह का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पकड़े गएआरोपियों में थाना हर्ष विहार उत्तरी दिल्ली के रेलवे रोड संबोली एक्सटेंशन के पास रहने वाला रिंकू,थाना पिलखुवा जिला हापुड़ के गांव शाहपुर भगौदा निवासी अजय तथा थाना रोहटा जिला मेरठ केगांव उकसिया निवासी शुभम उर्फ सम्राट शामिल हैं। शुभम वर्तमान में लोनी बॉर्डर थानाक्षेत्र के जौहरीएनक्लेव में रहता है। रिंकू गिरोह का सरगना है और वह पहले भी बंधक बनाकर ब्लैकमेल करने केआरोप में नंदग्राम थाने से जेल जा चुका है। एसीपी के मुताबिक आरोपियों से तीन मोबाइल तथासाढ़े नौ हजार रुपये बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह ग्राइंडर ऐप पर लोगों सेदोस्ती करते हैं और अश्लील कृत्य के नाम पर उन्हें फ्लैट पर बुलाते हैं।

वहां नग्न अवस्था मेंमारपीट करते हुए उनके वीडियो बनाते हैं और वीडियो वायरल करने तथा हत्या की धमकी देकररकम ऐंठते हैं। आरोपी कई लोगों से लाखों रुपये ऐंठ चुके हैं, लेकिन एक को छोड़कर किसी ने पुलिसमें शिकायत नहीं दी। एसीपी ने बताया कि आरोपी जगह बदल-बदलकर ब्लैकमेलिंग करते हैं। अक्षयएनक्लेव वाला फ्लैट भी आरोपियों ने एक महीने पहले ही किराए पर लिया था।13 जनवरी को भी पकड़ा था एक गिरोहमधुबन बापूधाम पुलिस ने बीती 13 जनवरी को भी डेटिंग ऐप पर दोस्ती करने के बाद ब्लैकमेलकरने वाले एक गिरोह को पकड़ा था। पुलिस ने सरगना समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया
था।

Related posts

Leave a Comment