मेरठ, 23 अगस्त मेरठ समेत पश्चिमी यूपी में देर रात शुरू हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से
राहत दी है। बुधवार दोपहर तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। खबर लिखे जाने तक 42 मिली मीटर
बारिश दर्ज की गई है। बारिश की वजह से सड़कें जलमग्न हो गई हैं।
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों
में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर यूपी शाही का कहना
है कि अभी मौसम ऐसे ही बना रहेगा और तापमान में भी गिरावट आएगी।
वहीं वेस्ट यूपी के ज्यादातर जिलों में बारिश
जिलों में बारिश के चलते जगह शहर में जनजीवन प्रभावित हो गया, जिस कारण से लोगों को परेशानी
का सामना करना पड़ा। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो यह बारिश फसलों के लिए भी लाभदायक होगी।
आगे तस्वीरों में जानें पश्चिमी यूपी के जिलों का हाल।
मेरठ में रात से ही हो रही बारिश से लोगों को
गर्मी से निजात तो मिली है लेकिन जगह-जगह जलभराव होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का
सामना करना पड़ा।
नगर पालिका के साफ-सफाई के दावों की भी पोल खुल गई है।शहर में जलभराव,
बढ़ी मुश्किलमुजफ्फरनगर में पिछले करीब 12 घंटे से रुक-रुककर हो रही बरसात से आम जनजीवन पूरी
तरह अस्त-व्यस्त हो गया।
शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई। साकेत कॉलोनी,
पटेलनगर, रामलीला ग्राउंड, रामपुरी, आबकारी मोहल्ला, मल्हपुरा में जलभराव के हालात बन गए। उधर,
खेतों में भी पानी भर गया है।
सब्जी की फसलों को नुकसान हो सकता है। देरी से बुआई किए गए चारे
की फसल भी प्रभावित होगी। सोलानी और हिंडन नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है।बारिश के चलते बुढ़ाना
में भाकियू का ट्रैक्टर मार्च स्थगितभाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि मौसम खराब होने के
कारण मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में ट्रैक्टर मार्च और महापंचायत स्थगित की गई है।
ट्रैक्टर मार्च
महापंचायत की तिथि की नई तिथि जल्द ही घोषणा की जाएगी।बारिश में कच्चा मकान गिरने से आठ
साल की बच्ची घायलमीरापुर क्षेत्र के गांव नरसिंहपुर चु?ियाला में बारिश के कारण सुबह 10 बजे गांव
निवासी खुशनुमा का कच्चा मकान गिरा।
मकान गिरने से आठ साल की बच्ची सिफा घायल हो
गई।महानगर में बरसात के चलते रात्रि में कई स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। शिवालिक की
पहाडयि़ों में भी बारिश हो रही है। सहारनपुर में पहाड़ी क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण महानगर से होकर
गुजर रही पांवधोई नदी में जल स्तर बढ़ गया
।बारिश ने गर्मी से दिलाई राहतबागपत में पिछले कई दिनों
से हो रही उमस भरी गर्मी से बारिश ने कुछ राहत दिलाई है। यहां मंगलवार रात को कुछ देर के लिए
बारिश हुई और उसके बाद बुधवार सुबह भी काफी देर तक बारिश होती रही। बारिश से फसलों को
फायदा बताया जा रहा है तो रास्तों पर जलभराव व कीचड़ के कारण लोगों की कुछ परेशानी भी बढ़ी है।
इसके साथ ही अंडरपास में पानी भरने से लोग परेशान हो रहे हैं।