Noida सौहरखा खेल मैदान में आयेदिन भूमाफियाओं के इशारे पर खेल मैदान में कभी तार फेंसिंग तोड़ें जाने तो कभी प्राईवेट कम्पनी के सिक्योरिटी गार्ड लगायें जाने और इतना ही नहीं कल रविवार को शाम के समय खेल मैदान में नौएडा प्राधिकरण व जिला प्रशासन के द्वारा लगाए गए साइन बोर्डों पर देर सबेर सफेद पेंट स्प्रे कर देने से परेशान होकर सौहरखा खेल मैदान के खिलाड़ियों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम भैरवपाल से मिलकर भूमाफिया पुलकित जैन,सुशील गोयल, विपुल जैन, व राजेश पांडे के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए एक शिकायती पत्र दिया।
वही जनहित संघर्ष समिति के प्रवक्ता रवि यादव ने बताया कि सन् 2005 में उक्त लोगों के द्वारा क्रेताओं और विक्रेताओं दोनों का एक सुनियोजित तरीके से ग्रिहो बनाकर सौहरखा गांव में सरकारी भूमि के कुटरचित दस्तावेज तैयार करते हुए इस फर्जी पट्टों के 36 करोड़ के घोटाले को अंजाम दिया गया इतना ही नहीं उपरोक्त लोगों के द्वारा दादरी तहसील के अधिकारियों की लापरवाही के चलते गलत तथ्य पेश करके न्यायिक आदेश भी अपने पक्ष में प्राप्त करना चाहते है।
इस घोटाले की जांच के लिए एक टीम गठित कर निष्पक्ष जांच की जाएं और उस वक्त मौजूद रहे तहसील दादरी के तत्कालीन दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ भी विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जावें खिलाड़ियों से एडीएम भैरवपाल ने कहा कि उक्त प्रकरण की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ जल्दी ही क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इस मौके पर अंकित पहलवान, टाईगर पहलवान, बब्लु शर्मा,लविश पहलवान लक्की पहलवान आदि खिलाड़ी मौजूद रहे।
http://Noida भूमाफियाओं से परेशान होकर खेल मैदान बचाने के लिए एडीएम से मिले खिलाड़ी
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma