Greater noida : किसान आंदोलन को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक

Greater noida उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में किसान आंदोलन कोलेकर गांव अट्टा गुजरान में संयुक्त किसान मोर्चा की शनिवार को एक आपातकालीन बैठक हुई।इसमें भारतीय किसान यूनियन टिकैत, जय जवान जय किसान, भारतीय किसान यूनियन महात्माटिकैत, अखिल भारतीय किसान सभा, सिस्टम सुधार संगठन, भारतीय किसान एकता, किसान एकतामहासंघ, भारतीय किसान परिषद और भारतीय किसान यूनियन (भानू) समेत कुल 30 संगठनों ने
हिस्सा लिया।

इस बैठक में निर्णय लिया गया की पुलिस की बर्बरता तथा भय के माहौल को तुरंत समाप्त कियाजाए। साथ ही सरकार से जेल बंद किसान और किसान नेताओं को तुरंत बिना शर्त रिहा करने औरएक सद्भावपूर्ण माहौल तैयार करने की अपील की गई ताकि वार्ता और संवाद का माहौल तैयार होसके। किसानों ने कहा कि धरना-प्रदर्शन के माध्यम से अपनी बात रखना उनका लोकतांत्रिक अधिकारहै। इस बैठक के जरिए ये संदेश देने की कोशिश की गई है कि संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर केनीचे सभी किसान संगठन एकजुट हैं और उनमें कोई मनमुटाव नहीं है।

संयुक्त किसान मोर्चा ने बैठक के जरिए बताया है कि संगठन पहले की तरह आज भी एकजुट हैऔर इस घटनाक्रम के बाद और ज्यादा मजबूत हुआ है तथा अपना हक लेने के लिए तत्पर है। बैठकमें कहा गया कि शासन प्रशासन और सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक निर्णय न लिए जाने कीस्थिति में संयुक्त किसान मोर्चा दोबारा कोई बड़ा निर्णय लेने के लिए विवश होगा। गौरतलब है किभारतीय किसान यूनियन की तरफ से कहा गया था कि कुछ किसान संगठन हैं जो आंदोलन में
अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें चिह्नित किया गया है।

Related posts

Leave a Comment