कोलकाता, पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के चुचुरा में जिला सत्र न्यायालयने 2020 में एक व्यक्ति की जघन्य हत्या के मामले को लेकर सात लोगों को मौत की सजा सुनाईहै।सभी सात लोगों पर बिष्णु मल की हत्या करने और शव को क्षत-विक्षत करने का दोष सिद्ध हुआतथा एक अन्य व्यक्ति को मृतक के अंग को नष्ट करने का दोषी पाया गया।फास्ट ट्रैक कोर्ट’, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, चुचुरा ने मल की Murder के लिए बृहस्पतिवारको विशाल दास और उसके छह अन्य साथियों को मौत की सजा सुनाई।अभियोजन पक्ष के अनुसार, दास और उसके सहयोगी चुचुरा शहर में असामाजिक गतिविधियों मेंशामिल रहते थे और इन लोगों ने 11 अक्टूबर 2020 को मल को उसके घर के पास से अगवा करलिया था।
Murder
ऐसा बताया गया था कि मल की Murder कर दी गई और उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर अलग-अलगस्थानों पर फेंक दिए गए।पुलिस द्वारा जांच के बाद दास और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।बताया जाता है कि मल के साथ रिश्ता रखने वाली एक महिला ने दास द्वारा दिए गए प्रस्ताव कोठुकरा दिया था और इससे गुस्सा होकर उन्होंने मल की हत्या कर दी।
अदालत ने इस घटना को लेकर सात लोगों को मौत की सजा सुनाई और एक अन्य व्यक्ति को एकअंग नष्ट करने के जुर्म में दोषी ठहराते हुए उसे सात वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।
Delhi में वायु प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत, एक्यूआई बहुत खराब
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma