Bihar में शराब माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की तैयारी 9,538 तस्करों की सूची तैयार

Bihar के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों शराब तस्करोंको लेकर एक सूची तैयार कराने की बात कही थी। इसकी शुरुआत पुलिस ने कर दी है। पूर्वी चंपारणजिला में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए मोतिहारी पुलिस ने शराब माफियाओं केखिलाफ बड़ा कदम उठाया है।पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने पंचायतवार शराब माफियाओं की सूची तैयार करने का निर्देश दिया था,जिसके तहत जिले भर में सक्रिय शराब माफियाओं की पहचान की गई है।

इस सूची के अनुसार, कुल9,538 लोग शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त पाए गए हैं, जो जिले की लगभग 70 लाख कीआबादी का केवल 0.001 प्रतिशत हिस्सा है।पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जिले में शराब कांडों में फरार माफियाओं की संख्या1,273 है, जबकि 5,755 लोग जमानत पर बाहर हैं। इसके अलावा 2,510 संदिग्ध सक्रिय शराबमाफियाओं की पहचान की गई है। आंकड़े इस बात की ओर इशारा करते हैं कि शराब माफियाओं कानेटवर्क जिले में काफी सक्रिय है। वहीं, मोतिहारी पुलिस शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने केलिए निरंतर प्रयासरत है।

Bihar


पंचायतवार सूची तैयार होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने फरार शराब माफियाओं की जल्द से जल्दगिरफ्तारी, आत्मसमर्पण और संपत्ति कुर्की की कार्रवाई का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया है।इसके अलावा, जमानत पर मुक्त कारोबारियों को कड़ी निगरानी में रखा जाएगा और उन्हें 5-10 लाखरुपये तक की बाउंड डाउन करने के साथ-साथ गुंडा पंजी में नाम डालने के आदेश दिए गए हैं। इनकीप्रत्येक रविवार को थाना में गुंडा परेड भी कराई जाएगी, ताकि उनकी गतिविधियों पर कड़ी निगरानीरखी जा सके।

पुलिस ने उन संदिग्ध सक्रिय शराब माफियाओं के खिलाफ भी कार्रवाई को तेज की है,जो अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर थे। इन कारोबारियों के खिलाफजानकारी एकत्रित की जा रहीहै और शीघ्र ही कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।मोतिहारी पुलिस ने शराब की तस्करी में संलिप्त लोगों से अपील की है कि सभी समाज की मुख्यधारा से जुड़ें और अपने जीवन को सुधारें।वहीं, गोपालगंज पुलिस ने यूपी-बिहार के 50 शराब माफियाओं पर इनाम घोषित किया है।

Related posts

Leave a Comment