Ghaziabad,बच्चों को लेकर जा रही दिल्ली के निजी स्कूल की बस मेंकौशांबी थाने के पीछे सुबह करीब साढ़े सात बजे अचानक आग लग गई। बस के पीछे की तरफ सेलगी आग कुछ ही पलों में आगे तक पहुंच गई। राहगीरों ने बस को आग का गोला बनता देखा तोदौड़कर मदद के लिए आए। राहगीरों ने ही बच्चों को जलती बस से सकुशल बाहर निकाला। इसी बीचड्राइवर बस और बच्चों को छोड़कर भाग गया। राहगीरों की सूचना पर ही दमकल की टीम पहुंची।दमकलकर्मियों ने बताया कि बस में आग की लपटें उठ रही थीं।
Ghaziabad
आग भीषण रूप ले चुकी थी। इसेदो फायर टेंडर से बुझाने में आधा घंटा लगा। इससे पहले ही राहगीरों ने बच्चों को बाहर निकाललिया था। बच्चे बुरी तरह से डरे हुए थे। उन्होंने राहगीरों के मोबाइल फोन से परिजनों से संपर्ककिया। परिजनों की सूचना पर स्कूल ने दूसरी बस भेज दी। बच्चे उस बस में सवार होकर चले गए।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि श्री श्री रेजिडेंसी होटल के पास उन्होंने बस में आग लगीदेखी। यह देखकर उन्होंने बस को रुकवाया।
ड्राइवर और उसका एक सहयोगी नीचे उतर आए। उनदोनों ने शुरू में बच्चों को बाहर निकालने में मदद की लेकिन जैसे ही वहां भीड़ जमा होने लगी, दोनोंभाग गए।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Greater Noidaट्रैक्टर निकालने के विवाद पर दो पक्षों के खूनी संघर्ष में एक की मौत