Delhi-NCR में धुंध वायु गुणवत्ता बिगड़ी

Delhi और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्य हिस्सों में बुधवारसुबह धुंध की घनी चादर छायी रही, जिससे दृश्यता कम हो गयी और हवा की गुणवत्ता खराब हो
गयी। राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता की श्रेणी बहुत खराब बनी हुई है, सुबह 08 बजे तकएक्यूआई 361 तक पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के कुछहिस्सों में एक्यूआई 400 का आंकड़ा पार करते हुए गंभीर स्तर तक पहुंच सकता है।

आनंद विहारस्टेशन पर एक्यूआई 399 दर्ज किया गया, बवाना का एक्यूआई 390 दर्ज किया गया, सोनिया विहारका एक्यूआई 388 तक पहुंच गया, पंजाबी बाग का एक्यूआई 382 दर्ज किया गया, और रोहिणी काएक्यूआई 376 दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भविष्यवाणी किया है कि Delhi और एनसीआर में पूरे सप्ताह रात और सुबह के दौरान धुंध और हल्का कोहरा रहने काअनुमान है। उल्लेखनीय है

Related posts

Leave a Comment