Delhi बीड़ी मांगने से भड़का शख्स, पत्थर से हमला कर युवक की हत्या

Delhi विवेक विहार इलाके में गुरुवार रात बीड़ी मांगने से नाराज एकशख्स ने एक युवक पर पत्थर से हमलाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम नेबताया कि मृतक की पहचान 20 वर्षीय सनी के रूप में हुई है। मृतक पर हत्या के दो मामलों केसाथ ही आर्म्स एक्ट का मामला भी दर्ज पाया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी राजेश को हिरासतमें लेकर हत्या के अन्य कारणों व सुरागों का पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है।पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को विवेक विहार थाने में पीसीआर कॉल के माध्यम से ज्वाला नगरश्मशान घाट पर एक व्यक्ति के अचेत हालत में पड़े होने की सूचना मिली।

सूचना के बाद पुलिसमौके पर पहुंची तो पता चला कि कैट्स टीम को वह मृत हालत में मिला है। छानबीन के दौरान पताचला कि युवक की पहचान 20 वर्षीय सनी के रूप में हुई है। वह 28/83, कस्तूरबा नगर का रहनेवाला है। वह श्मशान घाट के बाहर पड़ा मिला है। उसकी नाक से खून आ रहा था। इसके बाद पुलिस
ने मामले की सूचना क्राइम व एफएसएल की टीमों को भी दी। सभी टीमों ने मौके का मुआयना करजरूरी सुराग जुटा लिए। पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सब्जी मंडी मोर्चरीमें रखवाया गया। इसके बाद मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई और पोस्टमॉर्टम के बादशव परिजनों को सौंप दिया गया।


स्थानीय लोगों से पूछताछ व छानबीन में पता चला कि गली संख्या एक, ज्वाला नगर के रहने वालेराजेश से सनी ने बीती रात बीड़ी मांगी थी। इस बात पर राजेश सनी पर भड़क गया और दोनों केबीच कहासुनी हो गई। कहासुनी देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। इस दौरान दोनों को चोटेंआईं। इसी बीच राजेश ने पास में ही पड़ा एक बड़ा सा पत्थर उठाया और सनी के सिर पर दे माराऔर पत्थर से चोट लगने के चलते उसे चोट आई। उसका पूरा चेहरा खून से लथपथ हो गया और
ज्यादा खून बहने के चलते उसकी मौत हो गई।

मृतक शनि पर आर्म्स एक्ट व हत्या का मामला दर्जहै। पुलिस राजेश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Delhi बीड़ी मांगने से भड़का शख्स, पत्थर से हमला कर युवक की हत्या

Related posts

Leave a Comment