गाज़ियाबाद में पुलिस इंस्पेक्टर के घर में चल रहा था prostitution दो युवक व महिला गिरफ्तार

गाजियाबाद, थाना शालीमार गार्डन पुलिस ने सोमवार को शालीमार गार्डनएक्सटेंशन 02 प्रथम तल निकट मंगल पांडेय चौक के पास एक मकान में छापा मारकर prostitution का खुलासा किया है। पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार में लिप्त दो युवक व एक महिला को गिरफ्तारकिया है। इनके कब्जे से आपत्तिजनक सामान, दो मोबाइल फोन तथा 5000 की नकदी बरामद कीहै।पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन निमिष दशरथ पाटिल ने बताया कि एसीपी शालीमार गार्डन सलोनीअग्रवाल को सूचना मिली थी कि शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो के प्रथम तल पर एक मकान मेंअनैतिक prostitutionकिया जाता है। उन्होंने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर छापा मारा तो वहां परprostitutionने लिप्त दो युवक व एक महिला को गिरफ्तार किया।


पुलिस जांच में सामने आया है कि फ्लैट उत्तर प्रदेश पुलिस से सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर के बेटे साकिब काहै। उसने साढ़े आठ हजार रुपये में prostitution कराने वाली महिला के साथी को किराए पर करीब छहमाह पूर्व दिया था। महिला तभी से उसमें देह व्यापार करा रही थी। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारयुवकों में मौजपुर दिल्ली निवासी रविकांत शर्मा तथा मंडी सहारनपुर निवासी साकिब है। उन्होंनेबताया कि पूछताछ में इन्होंने prostitution में लिप्त होना कबूल किया है।

Related posts

Leave a Comment