Greater noidaके उद्योग केंद्र-1, इकोटेक-3 स्थित एक कुशन निर्माणकंपनी में एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही कंपनीके मालिक ब्रजेश कुमार त्यागी ने घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाददमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बादआग पर काबू पाया। आगजनी की यह घटना उद्योग केंद्र-1 के प्लॉट नंबर-121 पर स्थित कुशनकंपनी की है, जहां ब्रजेश कुमार त्यागी, कुशन और उससे संबंधित उत्पाद बनाते हैं। उन्होंने बतायाकि रात करीब साढ़े 10 बजे एसी में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी।
Greater noida
कंपनी के कर्मचारी नेजैसे ही आग देखी, उसने ईकोटेक-3 कोतवाली और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड कीगाड़ियां सूचना मिलते ही करीब 30 मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने आगबुझाने का प्रयास शुरू किया और करीब दो घंटे की लगातार कोशिशों के बाद आग को काबू में लाया
गया। हालांकि इस भीषण आगजनी में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई,
लेकिन कंपनी में रखा भारीमात्रा में कॉटन, फाइबर, लैपटॉप और अन्य उपकरण जलकर राख हो गए। उन्होंने बताया कि आगमें कितने का नुकसान हुआ है, उसका आकलंन किया जा रहा है।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
UP Ghaziabad में लाठीचार्ज के विरोध में आपात बैठक आज, जिला जज के ट्रांसफर की मांग