Noida गौतमबुद्व कमिश्नरेट पुलिस ने गुरूवार को नशीले पदार्थ और ड्रग्सबेचने वालों के खिलाफ बड़े स्तर पर ऑपरेशन प्रहार का दूसरा चरण शुरू किया गया। यह अभियानपुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर तीनों जोन में डीएसपी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि युवा वर्ग को नशे के चंगुल से बचाने के लिए आज तीनोंजोन के डीसीपी के नेतृत्व में 700 से अधिक चिन्हित जगहों पर ऑपरेशन प्रहार का दूसरा चरण शुरूहुआ। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन प्रहार में खास तौर पर स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटी के आसपासकी दुकानों और अन्य स्थानों पर एक साथ रेड की जा रही है।
Noida
इसके लिए 100 से अधिक पुलिस कीटीम 700 से अधिक चिन्हित जगहों पर छापेमारी कर रही है। सीपी ने बताया कि ऑपरेशन प्रहारमें 500 नागरिक पुलिस, 5 प्लाटून पीएसी, सीआरटी टीम, स्वाट टीम, एंटी नार्कोटिक्स टीम औरकमांडोज को फील्ड में तैनात किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत पुलिस की टीम ड्रग्ससप्लायर डॉलर और पेडलर की पहचान कर रेड कर रही है।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Noida-Greno के बीच एनएमआरसी ने Metro station पर शुरू की पावर बैंक की सुविधा