Noida-Greno के बीच एनएमआरसी ने Metro station पर शुरू की पावर बैंक की सुविधा

Noida-Greno के बीच एक्वा Metro station में मोबाइल-लैपटॉप चार्जकरने के लिए आज से सभी मेट्रो स्टेशन पर पावर बैंक मिलने शुरू हो गए हैं। इस सुविधा काशुभारंभ आज सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. लोकेश एम ने किया।यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने कमर कस ली है। आज सेनोएडा-ग्रेनो के बीच एक्वा Metro station में मोबाइल-लैपटॉप चार्ज करने के लिए सभी मेट्रो स्टेशन परपावर बैंक मिलने शुरू हो गए।

पावर बैंक लेने वाले यात्रियों को इस सुविधा के लिए समयानुसार 50रुपये से लेकर 999 रुपये तक किराये का भुगतान करना होगा। इसके बाद मे Metro station पर लगाईगई मशीनों पर अपने मोबाइल से स्कैन कर पावर बैंक लिया जा सकेगा। एनएमआरसी अधिकारियोंने बताया कि प्रत्येक मेट्रो स्टेशन पर तीन पावर बैंक मशीनें लगाई गई हैं। प्रत्येक मशीन की क्षमता24 पावर बैंक की है। इसमें 12 चार्ज और 12 उपयोग के बाद वाले पावर बैंक रखे जा सकेंगे। यात्रीजब पावर बैंक जमा करेगा तो मशीन में उसकी चार्जिंग शुरू हो जाएगी। एक्वा लाइन पर 21 स्टेशनहैं। सुविधा का ट्रायल किया गया जो सफल रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि लोगों को यह पावरबैंक सीधे किराये पर दिए जाएंगे। एक दिन के लिए 50 रुपये का किराया देना होगा। अधिकतम 999रुपये किराया रहेगा। पावर बैंक का प्रयोग होने के बाद वह इस लाइन के किसी भी स्टेशन पर उसकोजमा किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कियह पावर बैंक सिर्फ Metro station पर लगी मशीन में हीचार्ज होंगे।

इसलिए अगर जानबूझकर चोरी के इरादे से कोई घर ले गया तो उसके किसी काम कानहीं होगा।

Noida-Greno के बीच एनएमआरसी ने Metro station पर शुरू की पावर बैंक की सुविधा

Related posts

Leave a Comment