UP के गोंडा और शाहजहांपुर जिलों में अलग-अलगस्थानों पर भारी मात्रा में अवैध रूप से बनाये गये Firecrackers बरामद किये गये। अधिकारियों ने मंगलवारको यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बतायाकि गोंडा में पुलिस ने मंगलवार को दो स्थानों पर छापा मारकर अवैध रूप से रखे गये करीब आठक्विंटल Firecrackers बरामद करके दो लोगों को गिरफ्तार किया है।मनकापुर के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि अवैध पटाखा निर्माण और संग्रहण केखिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने राजेंद्र नगर और शास्त्री नगर मोहल्लों में छापामारकर दुर्गेश कसौधन नामक व्यक्ति के कब्जे से अवैध रूप से रखे गये
Firecrackers
सात क्विंटल 63 किलोग्रामतथा अंजनी उर्फ शालू के कब्जे से 45 किलोग्राम पटाखे बरामद किये। उन्होंने बताया कि दोनों के
विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता तथा विस्फोटक अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करविधिक कार्रवाई की जा रही है।इस बीच, शाहजहांपुर में पुलिस ने एक टेंट हाउस के गोदाम में अवैध रूप से रखे गये Firecrackers बरामदकिये।शाहजहांपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि खुदागंज थाने कीपलिस को सूचना मिली कि कस्बे के निवासी आशुतोष गुप्ता के टेंट हाउस में दीपावली पर बेचने केलिये लाये बड़ी संख्या में पटाखे रखे हुए हैं।
उन्होंने बताया कि सोमवार शाम प्रशासन और पुलिस की टीम ने गोदाम के अंदर से 40 बक्सों मेंरखे गए Firecrackers बरामद किये। पुलिस ने आरोपी आशुतोष गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकीतलाश शुरू कर दी है।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
UP गोंडा और शाहजहांपुर में भारी मात्रा में अवैध रूप से बनाये गये Firecrackers बरामद