Bihar में जीवित्पुत्रिका त्योहार पर स्नान के दौरान डूबने से 43 व्यक्तियों की मौत, तीन लापता

Bihar

Biharमें जीवित्पुत्रिका व्रत त्योहार के दौरान अलग-अलग घटनाओं मेंनदियों और तालाबों में पवित्र स्नान करते समय 37 बच्चों समेत 43 लोगों की डूबने से मौत हो गईतथा तीन अन्य लापता हो गए। राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। येघटनाएं बुधवार को त्योहार के दौरान राज्य के 15 जिलों में हुईं।

Related posts

Leave a Comment