UP में डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य की DRUG बरामद, नेपाली महिला मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

UP बहराइच जिले के भारत-नेपाल सीमावर्ती रुपईडीहा सीमा पर सशस्त्रसीमा बल (एसएसबी) और उत्तर प्रदेश पुलिस की साझा टीम ने एक नेपाली महिला मादक पदार्थतस्कर के कब्जे से डेढ़ करोड़ रुपये से ज्‍यादा मूल्य की DRUG बरामद करने के बाद उसे गिरफ्तारकर लिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार बरामद मादक पदार्थनेपाल से तस्करी कर शिमला (हिमाचल प्रदेश) ले जाया जा रहा था।


सशस्त्र सीमा बल 42वीं वाहिनी के उप सेनानायक दिलीप कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया किसोमवार शाम एक ठोस व विश्वसनीय खुफिया सूचना के आधार पर एसएसबी व उप्र पुलिस कीसंयुक्त टीम जांच एवं तलाशी में लगी थी। इस दौरान नेपाल से आई एक नेपाली महिला के बैग मेंरखे हरे रंग के कपड़े में लिपटे छह पारदर्शी पाउच बरामद हुए। श्वान दस्ता एवं खोजी कुत्तों ने बैग मेंरखे काले रंग के पदार्थ को मादक पदार्थ होने जैसी प्रतिक्रिया दी तथा बाद में विशेष रूप से प्रशिक्षणप्राप्त जवानों ने इसे चरस के रूप में पहचाना।

DRUG

पकड़ी गई नेपाली नागरिक की पहचान दिलबहादुर बुधा की पुत्री रेखा बुधा के रूप में हुई है। मादकपदार्थ तस्कर रेखा के खिलाफ मादक पदार्थ निषेध से संबंधित एनडीपीएस अधिनियम के तहतरुपईडीहा थाने में मामला दर्ज किया गया है।उपसेनानायक ने बताया कि करीब पांच किलोग्राम वजनी चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतलगभग 1.6 करोड़ रुपये आंकी गयी है।गिरफ्तार नेपाली महिला ने आरंभिक पूछताछ में बताया कि उसने नेपाल में रूकुम जिले के काकरागांव स्थित अपने घर पर उक्त चरस तैयार की थी

कम समय में अधिक से अधिक धन कमानेके लालच में वह इसे बेचने के उद्देश्य से भारत के शिमला (हिमाचल प्रदेश) ले जाने वाली थी।

India-Bangladesh के Test match के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम

Related posts

Leave a Comment