Tirupati Temple लड्डू विवाद : पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताई चिंता, मिलावट को बताया पाप

वाराणसी,Tirupati Temple के प्रसाद में मिलावट की खबरों पर देश के पूर्वराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह न केवल श्रद्धालुओं की आस्थाको प्रभावित करता है, बल्कि पूरे देश में धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचाता है।
रामनाथ कोविंद ने शनिवार को कहा, “पिछले तीन-चार दिनों से तिरुपति तिरुमला प्रसादम (लड्डू) कीमिलावट की खबरों से पूरे देश के लोगों को चिंता है।

Tirupati Temple

मैं इस विषय पर राजनीतिक दृष्टिकोण से नहींजाना चाहता, लेकिन हिंदुओं के मन में प्रसाद के प्रति एक श्रद्धा होती है, जिसमें संदेह उत्पन्न होताहै।”रामनाथ कोविंद ने अपने वाराणसी दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि जब मैं कल शाम के समय यहां
आया, तो मुझे बाबा विश्वनाथ के दर्शन का सौभाग्य नहीं मिला। मैंने कान पकड़कर क्षमा भी मांगीऔर यह वादा किया कि अगली बार जरूर आऊंगा। लेकिन मेरे कुछ सहयोगियों ने मुझे रात्रि मेंप्रसाद दिया। उस समय तिरुमला प्रसादम की बात मेरे मन में खटकी।

मैं अकेला नहीं हूं, यह सभीश्रद्धालुओं के मन में उठता है।”

Tirupati Temple लड्डू विवाद : पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताई चिंता, मिलावट को बताया पाप

Related posts

Leave a Comment