Greater Noida, :-Greater Noida West के निवासियों ने रविवार को राजेश पायलटचौक पर सिटी बस सेवा शुरू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने जमकरनारेबाजी करते हुए प्राधिकरण के विरुद्ध अपना रोष प्रकट किया। आरोप है कि ग्रेनो वेस्ट में आनेजाने के लिए परिवहन सेवा की सबसे बड़ी समस्या है। इसको प्राधिकरण के अधिकारी नजरअंदाजकर रहे हैं।
इस दौरान सैनी, सुनपुरा, वेदपुरा, सादुल्लापुर, एसकेएस, एटीएस, आमंत्रा, महागुन मंत्रा2, सेक्टर-10, मिल्कलच्छी, रोजा, गोल्डन वेली, सेक्टर-3, इरोज संपूर्णम, समृद्धि ग्रैंड, रॉयलनेक्स्ट, जेएम फ्लोरेंस, गैलेक्सी वेगा, ड्रीम वेली, हिमालय प्राइड आदि सोसाइटियों के लोग शामिलहुए। निवासियों ने कहा कि Greater Noida West की सोसाइटियों में लगातार आबादी बढ़ती जा रही है,जिसके हिसाब से सुविधा नहीं दी जा रही है।
Greater NoidaWest
रोजाना ग्रेनो वेस्ट की सड़कों पर भीषण जाम लगने सेसभी निवासी परेशान है। प्राधिकरण से लगातार सिटी बस सेवा की मांग की जाती है, परंतु कोईसुनवाई नहीं होती है। सिटी बस सेवा शुरू होने से लोगों की आधी समस्या समाप्त हो जाएगी। सड़कों
पर वाहनों का दबाव भी कम होगा, जिससे जाम नहीं लगेगा। गिरीश चंद्र ने बताया कि प्रदर्शन में00 से अधिक लोग शामिल हुए।
लोगों ने मुख्यमंत्री, स्थानीय सांसद, दादरी विधायक, ग्रेटर नोएडाप्राधिकरण सीईओ से गुहार लगाई। साथ ही Greater NoidaWest में जल्द से जल्द सिटी बस सेवा शुरूकरने की मांग की, ताकि स्कूल के बच्चे, महिलाएं और ऑफिस जाने वाले लोगों को राहत मिलसके। इस मौके पर मुख्य रूप से राजेंद्र, सर्वेंद्र, प्रदीप और अन्य उपस्थित रहे।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma