Kailash Hospital के डॉक्टरों ने 15 घंटे की सर्जरी के बाद बचाई मरीज की जान

Noida के Kailash Hospitalके हृदय शल्य चिकित्सा विभाग केडाक्टरों ने 15 घंटे की जटिल सर्जरी के बाद एक मरीज को नया जीवन दिया है। कैलाश अस्पताल केमुख्य कार्डियोथोरेसिक व वस्कुलर सर्जन डॉ. सतीश मैथ्यू के साथ डाक्टरों की टीम ने मरीज केमुख्य महाधमनी में संतरे के आकार का फोड़ा होने के बावजूद मरीज की बाईपास सर्जरी की औरफोड़े के एंट्री पाइट को सील कर दिया।


Kailash Hospital के सभागार में डॉ. सतीश मैथ्यू ने पत्रकारों को संबोधित करते हुये बताया किनोएडा में रहने वाले बिशन सिंह बिष्ट कैलाश अस्पताल में गंभीर स्थिति में आये, उनकी आवाज भीचली गयी थी, उनकी सभी जांच कर पता चला कि उनके शरीर की मुख्य महाधमनी में सन्तरे केआकार का फोड़ा है। जिसके फटने से जान को खतरा है। डॉ. मैथ्यू ने बताया कि मरीज की कोरोनरीएन्ज्योग्राफी में पता चला कि उनके हृदय को रक्त पहुँचाने वाली दो महत्वपूर्ण भी बन्द थी।

जिससेहृदय आघात का खतरा भी था। डॉ. सतीश मैथ्यू के नेतृत्व मे हृदय षल्य चिकित्सा की टीम नेमरीज की जान के खतरे को देखते हुए तीन चरणों में सर्जरी प्लान की।प्रथम चरण में दो बाईपास ग्राफ्ट से हृदय की रक्त वाहिनीयों को बाईपास किया गया। उसके बाददूसरे चरण में महाधमनी से अन्य मुख्य रक्त वाहिनीयों को जो मस्तिष्क में व हाथो में रक्तपहुँचाती है को ग्राफ्ट लगाकर बाईपास किया गया। तीसरे चरण में मरीज को कार्डियक केथ लैब मेंलेकर मुख्य महाधमनी में एक एन्ड्रोग्राफ्ट लगाया जिसने वह फोडे के आकार का एन्ट्री पाइन्टएन्यूरिस्म को सील कर दिया।


डॉ. मैथ्यू ने बताया कि इस जटिल ऑपरेशन में 15 घन्टे का समय लगा। मरीज विशन सिंह विष्ट7 दिन डाक्टरों एवं स्टाफ की निगरानी में रहे। उसके बाद डाक्टरों की टीम ने जांचकर सकुशलअस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया। मरीज के परिजनों ने डा. सतीश मैथ्यू और उनकी पूरी टीम काआभार प्रकट किया।इस सफल ऑपरेशन में डॉ. सतीश मैथ्यू की अनुभवीं टीम में डॉ. सौरभ राय, डॉ. तौसीफ अख्तर, डॉ.रितेश अरोरा व डॉ. शिरीन वर्गीस एवं परफ्यूसनिट सन्दीप कडंगा, नर्स एवं टेक्निशियन आदि शामिलरहे।


इस अवसर पर चेयरपर्सन डा. उमा शर्मा ने इस जटिल ऑपरेशन से मरीज के जान बचाने पर डॉ.सतीश मैथ्यू एवं उनके पूरे टीम को बधाई दी और आशा कि भविष्य में भी हृदय शल्य विभाग नयेआयाम स्थापित करेगा। जिससे नोएडा एवं एनसीआर के मरीज लाभान्वित होंगे। प्रेसवार्ता के दौरानडॉ. कार्तिक शर्मा-प्रबंध निदेशक, डॉ. पल्लवी शर्मा – निदेशक, डॉ. रितु वोहरा – समूह चिकित्सानिदेशक, डॉ. विजय गंजू -चिकित्सा अधीक्षक आदि हृदय शल्य विभाग के स्टाफ उपस्थित रहे।

/Lucknow में तीन मंजिला भवन ढहा, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

Related posts

Leave a Comment