Delhi उत्तर पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत चौहानपट्टी में पटाखे के गोदाम में भीषण Aagलग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की पांचगाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस अगिनकांड में एक शख्स की मौत हो गई। दमकल विभाग केमुताबिक, तड़के करीब 4:00 बजे पटाखा गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते हीपांच दमकल की टीम को मौके पर भेजा गया, जिसने आग पर काबू पा लिया।
Aag बुझने के बाद तलाशी लेने पर वहां एक शख्स मिला, जो बुरी तरह झुलस गया था। घायल कोअस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंदेशा है कि मृतक गोदाम मेंकेयरटेकर के तौर पर काम करता था। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पुख्ता तौर पर मृतक कीपहचान अभी नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षितरखवा दिया गया है।
Delhi पटाखे के गोदाम में भीषण Aag
लापरवाही से मौत सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दीगई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि गोदाम का मालिक कृष्णा है। जिन्होंने जावेद को किराएपर गोदाम दिया था। इस गोदाम में काफी तादाद में पटाखे स्टोर कर रखे गए थे।रही है कि गोदाम में इतना पटाखा कहां से आया? पुलिस गोदाम मालिक से पूछताछ करेगी। किराएपर गोदाम चलाने वाले जावेद की भी तलाश की जा रही है।
स्थानीय लोगों की मानें तो यह इलाकाकाफी सुनसान है। इसलिए गोदाम में अवैध रूप से पटाखे रखे गए थे ताकि किसी को पता नहीं चलेऔर आने वाले दीपावली के त्योहार में इसकी बिक्री की जा सके। स्थानीय पार्षद ब्रजेश सिंह काकहना है कि गनीमत रही की गोदाम के आसपास और कोई मकान नहीं था, वरना बड़ा हादसा होसकता था।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
/Amanatullah Khan को ईडी ने कोर्ट में किया पेश, 10 दिन की मांगी हिरासत