गाजियाबाद में mall की Fall ceiling गिरने से मची अफरा-तफरी

गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली स्थित महागुनmall में शनिवार रात तकरीबन 8 बजे बड़ा हादसा होने से टल गया। mallके पहले फ्लोर की फॉलसीलिंग का हिस्सा अचानक टूट कर नीचे गिर पड़ा। अचानक से Fall ceiling गिरने से मॉल में
अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची। गनीमत रही किजब Fall ceilingका हिस्सा टूटकर नीचे गिरा तब आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था।

mall

वीकेंड होने के चलते mall में काफी संख्या में लोग मौजूद थे। अचानक से Fall ceiling गिरने केबाद mallप्रबंधन ने लोगों से अपील करते हुए उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। मिली जानकारी केमुताबिक, कुछ समय के लिए माल की एंट्री भी बंद की गई। महागुन मॉल के प्रबंधक रविंद्र जैन केमुताबिक, Fall ceiling का हिस्सा टूटकर नीचे गिरा था। Fall ceiling के अन्य हिस्से को तोड़करनीचे गिराया गया। Fall ceiling जब गिरी तो आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था।

इसलिए घटनाके दौरान कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। mallप्रबंधन द्वारा मरम्मत का काम शुरू कर दिया
गया है।महागुन mall दिल्ली एनसीआर के प्रतिष्ठित मॉल में से एक है। हर दिन हजारों की संख्या में यहांलोग आते हैं। माल के कई अन्य हिस्सों की भी फॉल सीलिंग जर्जर हालत में दिखाई दी। मॉलप्रबंधन द्वारा mall में लगी सभी Fall ceilingकी जांच की जा रही है ताकि आने वाले समय में इसतरह का कोई हादसा ना हो सके।

गाजियाबाद में यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी कई इसतरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

Facebook:-@udhyognirma

/महिलाओं के खिलाफ अत्याचार समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय : PM Modi

Related posts

Leave a Comment