मेरठ, भाजपा सांसद व अभिनेत्री Kangana Ranaut ने किसानों के धरने मेंबलात्कार व हत्या होने का विवादित बयान दिया था। इस बयान के बाद से ही देश का किसानकंगना की निंदा कर रहा है। जगह-जगह किसान संगठन धरने पर बैठे हैं। मेरठ के बड़कली गांवनिवासी किसान संदीप कुमार ने अधिवक्ता जितेंद्र पांचाल के माध्यम से कंगना रनौत को नोटिस
भेजा।
Kangana Ranaut
संदीप ने नोटिस के माध्यम से कहा कि सांसद के बयान से वह काफी आहत हैं। उन्होंनेनोटिस मिलने के बाद एक सप्ताह के भीतर माफी मांगने व सांसद पद से इस्तीफा देने की मांग की।कहा कि यदि ऐसा नहीं किया तो वह न्यायालय में वाद योजित करने पर विवश होंगे। संदीप नेबताया कि सांसद पद पर रहते हुए
Kangana Ranaut ने देश के किसानों पर इस तरह का आरोप लगाया। इसकारण किसान अपने को अपमानित महसूस कर रहा है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
/महिलाओं के खिलाफ अत्याचार समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय : PM Modi