भारत-सिंगापुर Ministerial Round Table Conference(आईएसएमआर)का दूसरा दौर 26 अगस्त को सिंगापुर में आयोजित किया जाएगा। आईएसएमआर भारत-सिंगापुरद्विपक्षीय संबंधों को एजेंडा देने का तंत्र है।इसमें वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, वाणिज्यऔर उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और रेल, सूचना और प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचनाप्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव शामिल होंगे।
Ministerial Round Table Conference
विदेश मंत्रालय के अनुसार अपनी यात्रा के दौरान मंत्री अपने समकक्षों के साथ बातचीत करेंगे औरसिंगापुर के नेतृत्व से भी मुलाकात करेंगे। यह बैठक दोनों पक्षों को अपनी रणनीतिक साझेदारी केविभिन्न पहलुओं की समीक्षा करने और इसे और आगे बढ़ाने तथा व्यापक बनाने के लिए नए रास्तेतलाशने में सक्षम बनाएगी।
उल्लेखनीय है कि आईएसएमआर की उद्घाटन बैठक सितंबर 2022 मेंनई दिल्ली में हुई थी।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Cricket जगत से संन्यास लेने वाले Shikhar Dhawan के करियर के कसीदे गढ़े