नगर निगम को भुगतान किए बिना शहर में चल रही 70 नर्सरी

महापौर की जांच में यह खुलासा हुआ। उन्होंने उद्यान विभाग को नर्सरी संचालकों पर
कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उद्यान विभाग नर्सरी का आवंटन निरस्त करने की तैयारी कर रहा है।
महापौर सुनीता दयाल को कुछ समय पहले नर्सरी संचालकों की शिकायत मिली थी। आरोप लगाया कि
गया था निर्धारित क्षेत्र से ज्यादा जमीन घेर ली गई है।

संचालक नर्सरी के साथ चाय के खोके, पान की
दुकान, मछली बेचना, खोके रखना आदि काम कर रहे हैं। महापौर ने इन सभी नर्सरी संचालकों पर
कार्रवाई कराई थी। इसके बाद महापौर ने दोबारा नर्सरियों की जांच कराई। इसके लिए उद्यान विभाग की
टीम को लगाया था। हर नर्सरी का रिकॉर्ड देखा गया।

जांच के दौरान पाया कि 70 नर्सरी संचालकों ने
पांच साल से नगर निगम में एक पैसा भी जमा नहीं कराया। इससे निगम को लगभग 30 लाख रुपये
प्रति वर्ष घाटा हो रहा है। इस पर महापौर ने उद्यान विभाग के प्रति नाराजगी जताई। उन्होंने उद्यान
प्रभारी डॉ अनुज सिंह को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Related posts

Leave a Comment