बलिया जिले में एक पिकअप वैन के पलट जाने से 21 महिला श्रमिक
घायल हो गयीं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के बताया कि घटना बांसडीह रोड थाना के छितौनी गांव के समीप रविवार को देर शाम की है जब
एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे इसमें सवार 21 महिला श्रमिक गंभीर रूप से
घायल हो गयीं।
बांसडीह थाना के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश पांडेय ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पहुंची
पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
प्रभारी ने कहा, ‘‘पिकअप वैन में केवरा गांव की 25 महिला श्रमिक सवार थीं जो छितौनी गांव में आलू
की खुदाई के लिए गयी हुई थीं। वहां से लौटने समय शाम को अचानक रास्ते में वैन सड़क के नीचे
गड्ढे में पलट गई।”
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. आरडी राम ने बताया कि सभी घायल खतरे के बाहर हैं।