सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 192 लोग पकड़े

नए साल पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर द्वारका जिला पुलिस ने
सार्वजनिक स्थानों 29 और 30 दिसंबर की रात विशेष अभियान चलाया। सार्वजनिक जगहों पर शराब
पीने वाले 192 लोगों को पकड़ा गया।

पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने बताया कि 29 और 30 दिसंबर
की रात खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। पुलिस ने सार्वजनिक पार्कों,
आवासीय क्षेत्रों सहित खाली भवनों और ब्लैक स्पॉट के आसपास जांच की। इसके अलावा शराब की
दुकानों के बाहर भी सादी वर्दी में पुलिस तैनात की गई।

Related posts

Leave a Comment