नए साल पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर द्वारका जिला पुलिस ने
सार्वजनिक स्थानों 29 और 30 दिसंबर की रात विशेष अभियान चलाया। सार्वजनिक जगहों पर शराब
पीने वाले 192 लोगों को पकड़ा गया।
पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने बताया कि 29 और 30 दिसंबर
की रात खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। पुलिस ने सार्वजनिक पार्कों,
आवासीय क्षेत्रों सहित खाली भवनों और ब्लैक स्पॉट के आसपास जांच की। इसके अलावा शराब की
दुकानों के बाहर भी सादी वर्दी में पुलिस तैनात की गई।
अभियान के दौरान द्वारका से 63, डाबड़ी से
54, नजफगढ़ से 56 और छावला से 19 लोगों को पकड़ा। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के खिलाफ 40-ए
एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया। वहीं, पुलिस उपायुक्त के अनुसार इस वर्ष पुलिस ने विशेष
अभियान चलाकर 21547 लोगों को पकड़ा और उनके ऊपर केस दर्ज किया।