जिले में डेंगू रोगियों की तेजी से संख्या बढ़ रही है। शुक्रवार को स्वास्थ्य
विभाग ने डेंगू के 12 नए रोगियों की पुष्टि की है। इसी के साथ मरीजों की संख्या बढ़कर 559 हो गई
है। जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार दो दिन में यह नए
मरीजों की संख्या है। गुरुवार को पोर्टल पर अपडेट नहीं होने के कारण डेंगू रोगियों की संख्या की
जानकारी नहीं मिल सकी थी।
उन्होंने कहा कि इनमें हर इलाके से मरीज शामिल हैं। उन्होंने कहा कि
जिला अस्पताल में डेंगू पीड़ित 26 रोगी भर्ती हैं। सभी मरीजों की हालत खतरे से बाहर है। जिला
मलेरिया अधिकारी ने कहा कि मच्छर जनित स्थल मिलने पर अब तक करीब 114 नोटिस भेजे जा चुके
हैं। जिन स्थानों पर मच्छर जनित स्थल को नहीं खत्म किया गया है और फिर से लार्वा मिला है, वहां
पर जुर्माना लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेक्टर 30 स्थित बाल चिकित्सालय में डेंगू पीड़ित जिस
बच्चे की मौत हुई थी, वह गाजियाबाद के मुल्लानगर का रहने वाला है। गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग को
इसकी जानकारी भेज दी गई है।
मरीज गौतमबुद्ध नगर का करने वाला नहीं है। इसलिए उसकी
जानकारी यहां के आंकड़ों में नहीं जोड़ी गई