राजस्थान के दौसा में शादी समारोह में food poisoning से 107 लोग बीमार

राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र में food poisoning के चलते 107 लोग बीमार हो गए। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के बिलोना गांव में बुधवार की रातभात के कार्यक्रम दौरान इन लोगों ने मिश्री मावा खाया था।लालसोट के मुख्य प्रखंड चिकित्सा अधिकारी (बीसीएमओ) डॉ. पवन जैन ने बताया कि बीती रातबिलोना गांव में एक शादी मे भात का कार्यक्रम चल रहा था। इन लोगों ने कार्यक्रम में मिश्री मावाखाया और कुछ देर बाद पेट दर्द, उल्टी, दस्त की शिकायत होने लगी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलोना पर धीरे-धीरे लोगों की food poisoning के शिकार लोगों की संख्याबढ़ती गई और बीमारों की संख्या 107 हो गई। उधर 80 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परभर्ती कर इलाज किया गया इसके बाद भर्ती मरीजों के लिए बेड कम पड़ने और हालत गंभीर होने केचलते कुछ मरीजों के जिला अस्पताल लालसोट में रेफर किया गया, जहां 27 लोगों का इलाज कियागया।


दौसा के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीताराम मीणा, लालसोट के बीसीएमओ सहितविभाग के कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे। सीएमएचओ ने बताया कि रात 12 बजे से फूड प्वाइजनिंगके मरीजों का आना शुरू हुआ और तड़के चार बजे तक इन लोगों की संख्या 107 हो गई फिलहालतमाम भर्ती मरीजों की तबीयत में सुधार होने के चलते सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

इधर बताया तो यह भी जा रहा है कि बिलोना गांव में अपनी बहन के यहां भात देने आये भातई
अपने साथ मिश्री मावा लेकर भाड़ोती से बिलोना आए थे।

Visit Our Social Media Pages:-

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://राजस्थान के दौसा में शादी समारोह में food poisoning से 107 लोग बीमार

Related posts

Leave a Comment