Noida लिफ्ट में घरेलू सहायिका से छेड़छाड़

Noida। सेक्टर-104 स्थित एटीएस वन हेमलेट सोसाइटी की लिफ्ट में एक व्यक्ति ने घरेलू सहायिका से छेड़छाड़ की। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने गाली-गलौज की। इस मामले में सेक्टर-39 पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सोसाइटी निवासी महिला ने बताया कि उसके फ्लैट में उसके दो बच्चे और घरेलू सहायिका रहती है। उनका पति काम के सिलसिले में बाहर रहता है। सोसाइटी में ही 48 वर्षीय हिमांशु गोगिया अपनी बहन के साथ रहता है। दोनों अविवाहित हैं।

महिला का आरोप है कि हिमांशु उनकी घरेलू सहायिका पर लंबे समय से गंदी नजर रख रहा है। घरेलू सहायिका जब भी बाजार या किसी अन्य जगह पर जाती है तो हिमांशु उसका पीछा करता है। लिफ्ट में उसे छूने की कोशिश करता है। आरोप है कि उसने लिफ्ट में घरेलू सहायिका छेड़छाड़ भी की। महिला के साथ की गई हिमांशु की करतूत सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।

Related posts

Leave a Comment