उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में चले रहे Mahakumbh के संगम में अब तकरिकार्ड 50 करोड़ से अधिक लोग डुबकी लगा चुके हैं और आने वाले समय में महाकुंभ की
व्यवस्थाओं को एक केस स्टडी के रूप में अध्ययन किया जायेगा।केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को यहां अपने निवास पर मीडिया सेअनौपचारिक बातचीत में Mahakumbh में बन रहे रिकार्ड के सवाल पर यह बात कही। उन्होंने कहा किप्रत्येक दिन महाकुंभ में नया रिकॉर्ड बन रहा है। महाकुंभ में जिस तरह से अब तक लोगों की आवकहई है, 50 करोड़ से अधिक लोग महाकुंभ में आकर संगम में डुबकी लगा चुके हैं।

Mahakumbh
यह अपने आप मेंविश्व कीर्तिमान है।उन्होंने कहा ‘‘मैं जिम्मेदारी के साथ कह सकता हूं, जिस बेहतर तरीके से कुंभ का आयोजन कियागया है। पूरी दुनिया के प्रबंधन क्षेत्र में काम करने वाले लोग, विश्व में एकत्रीकरण, जहां कहीं भीदुनिया में होता है, उसका प्रबंधन करने वाले लोग, आने वाले समय में Mahakumbh की व्यवस्थाओं कोएक केस स्टडी के रूप में अध्ययन करेंगे।”महाकुंभ को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान और कांग्रेसी नेताओं के संगम मेंडुबकी लगाने के सवाल पर श्री शेखावत ने कहा कि यह कांग्रेस का चरित्र है।
किसी भी विषय पर इसतरह की प्रतिक्रियाएं करना और बाद में उससे भाग जाना। उन्होंने कहा कि कुंभ में लोग अपनीआस्था के साथ में पाप का शमन करने के लिए जाते हैं और कुंभ पर प्रश्न करने वाले लोगों को तोशायद उनके पापों के वैतरणी को पार करने का कोई अवसर भी नहीं मिलेगा।
http://Noida : थाना सेक्टर-24 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm