Delhi में बदहाली साफ पानी न मिलने के लिए आप, भाजपा और कांग्रेस दोषी : मायावती

Delhi बहुजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने दिल्लीविधानसभा चुनाव को लेकर आप, भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दिल्लीदेश का आईना होने के बावजूद इसकी दुर्दशा है। यहां पर बदहाल जीवन और शुद्ध जल तक नसीबनहीं होने के लिए आप, केंद्र की भाजपा और कांग्रेस दोषी हैं।बसपा प्रमुख मायावती ने दिल्ली वालों से अपील भी की है। मायावती ने अपने जारी एक बयान मेंकहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को देश का आईना होने के बावजूद इसकी दुर्दशा व शुद्ध जल तकनसीब नहीं हो पा रहा है।

यहां के लोगों के हर प्रकार के बदहाल जीवन के लिए आप व केंद्र कीभाजपा तथा पूर्व की कांग्रेस सरकार पूरी तरह से दोषी हैं।उन्होंने कहा कि Delhi विधानसभा के लिए हो रहे आम चुनाव में लोगों को जात-बिरादरी, धर्म वक्षेत्र आदि की संकीर्ण राजनीति से ऊपर उठकर संविधान व अम्बेडकरवादी बसपा को ही वोट देकर
इसे कामयाब बनाना चाहिए। जिसका “सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय” हितैषी सरकार उत्तर प्रदेशजैसे विशाल पड़ोसी राज्य में चला कर दिखाने का अपना जीता-जागता रिकॉर्ड स्थापित है।

Delhi

बसपा मुखिया ने कहा कि साथ ही Delhi की खासकर तंग व अविकसित कालोनियों में भी अब तकबुनियादी सुविधाओं के अभाव, झुग्गी-झोपड़ियों तथा अब तक वैध नहीं बनाई गई बस्तियों में रहनेवाले लाखों परिवार के लोगों को विधानसभा चुनाव के दौरान विरोधी इन पार्टियों के नेताओं द्वाराकिए जा रहे दावों के पूरी तरह से हवा-हवाई होने तथा इसके लिए एक-दूसरे को कसूरवार ठहराने कीराजनीति से सावधान रहने को कहा है।बसपा मुखिया ने कहा कि अनगिनत नए वादों के छलावे से भी दूरी व होशियारी जरूरी है क्योंकिइन पार्टियों की ऐसी राजनीति से जन व देशहित का बहुत अहित होता चला आ रहा है।

अतः स्पष्टतौर पर आप, भाजपा व कांग्रेस इन विरोधी पार्टियों के संकीर्ण एजेंडे को लेकर द्वेषपूर्ण राजनीतिझगड़े को लेकर सड़क से लेकर कोर्ट तक में लड़ाई से दिल्ली के लोगों का कुछ भी सही से भला नहींहोकर अधिकतर मामलों में विकास प्रभावित हुआ है।उन्होंने कहा कि वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री द्वारा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बदहाल व्यवस्था पर विदेशों मेंशर्मिंदगी उठाने का बयान संकीर्ण राजनीति है

Related posts

Leave a Comment