Delhi की बदहाल हालत के लिए आप सरकार जिम्मेदार : कांग्रेस

Delhi प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा किदिल्ली की बदहाल हालत और परिस्थितियों के लिए कांग्रेस पार्टी पिछले 8-10 वर्षों से गंदगी और
कूड़े के ढ़ेर, अव्यवस्थित बिजली और पानी की सप्लाई, गंदा पानी, उफनते सीवर, झुग्गी बस्तियोंऔर अनाधिकृत कालोनियों में नरकीय जीवन जीते लोगों के प्रति चिंता ग्रस्त होकर मौजूदा आमआदमी पार्टी की Delhi सरकार और उसके मुखिया अरविन्द केजरीवाल पर Delhi की अनदेखी औरनिष्क्रियता का आरोप लगाती रही है, उस पर दिल्ली के माननीय उपराज्यपाल विनय कुमार द्वाराठीक विधानसभा चुनाव से पहले Delhi के बदतर हालात पर कॉलोनियों का दौरा करना कहीं
राजनीतिक पक्षपात का हिस्सा तो नही? क्योंकि दिल्ली के बदहाल हालात के लिए भाजपा भी बराबरकी जिम्मेदारी है।

देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली न्याय यात्रा के दौरान सभी 70 विधानसभाओं में 650 किलोमीटर सेअधिक दिल्ली की हर सड़क, गली, नुक्कड़ और मौहल्लों का सफर करने पर मैंने दिल्ली की जनताके दुखों को नजदीक से महसूस किया है। केजरीवाल ने लोगों की भावनाओं से खेलकर जो सत्ताहासिल की, उसका दिल्ली के लोगों को नुकसान ही उठाना पड़ा। मुफ्त पानी, सस्ती बिजली के नामपर गंदा पानी और महंगी बिजली, कॉलोनियों में गंदगी, नालियां, सड़कें टूटी हुई है, लोग नरकीयजीवन जीने को मजबूर है।

Related posts

Leave a Comment