Noida जिले के 62 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने छोड़ दी पीसीएस परीक्षा

Noida उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को आयोजित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा जिलेभर के 18 केंद्रों पर आयोजित हुई। हालांकि, दोनों पालियों में मात्र 38 प्रतिशत अभ्यर्थी ही परीक्षा देने के लिए केंद्रों पर पहुंचे, जबकि 62 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने विभिन्न कारणों से परीक्षा छोड़ दी। वहीं, परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए संघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभ्यर्थियों से कलावा, कुंडल और अंगूठी तक बाहर उतरवा दी गई। जिला प्रशासन के मुताबिक, पहली पाली में 7229 में से 2730 अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि 4499 अनुपस्थित रहे।

दूसरी पाली में 7229 में से 2711 अभ्यर्थी शामिल हुए और 4518 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पहली और दूसरी पाली में करीब 38 प्रतिशत अभ्यर्थी ने ही परीक्षा दी। अभ्यर्थियों को पहली पाली में 45 मिनट पहले केंद्र पर प्रवेश मिला। प्रवेश के दौरान सुरक्षा के तीन घेरे को पार कर अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष तक पहुंचे। कासना स्थित श्री अमीचंद्र इंटर कॉलेज में महिला अभ्यर्थियों से कुंडल, अंगूठी और कड़ा उतरवा दिया गया। वहीं, ठंड के बावजूद जैकेट, जूते और टोपी तक उतरवा दी गई। प्रत्येक केंद्र पर पांच-पांच मिनट तक अभ्यर्थियों की चेकिंग की गई। फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल न होने पाए, इसलिए रेटिना और बॉयोमेट्रिक जांच भी की गई। कैंची से अभ्यर्थियों के कलावा और धागा तक काट दिए।

Related posts

Leave a Comment