
कोलकाता, 21 अगस्त प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने स्कूलों में हुए कथित रोजगार घोटाले की
जांच के सिलसिले में सोमवार को कोलकाता और उसके आसपास कई स्थानों पर तलाशी ली।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी की ओर से जिन स्थानों की तलाशी ली जा रही है उनमें शहर के
दक्षिणी हिस्से में पॉश न्यू अलीपुर इलाके में स्थित एक निजी कंपनी का कार्यालय भी शामिल है। ईडी
इस कथित घोटाले में धनशोधन से जुड़े पहलू की जांच कर रहा है।
इस मामले में शिक्षा विभाग के कई
अधिकारियों और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है।