youtuber elvish yadav अपनी पार्टियों में नशे केलिए सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल और उससे संबंधित वित्तीय लेनदेन से जुड़े धनशोधन के एकमामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुआ।आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
ईडी यहां अशोक मार्ग स्थित अपने क्षेत्रीय कार्यालय में उसका बयान दर्ज करेगी।केंद्रीय एजेंसी ने मई में मामला दर्ज किया था और उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिले मेंपुलिस द्वारा youtuber elvish yadavऔर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज एक प्राथमिकी और आरोप पत्रका संज्ञान लेने के बाद धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत आरोप लगाए थे।

youtuber elvish yadav
सूत्रों ने बताया कि एल्विश यादव को जुलाई के दूसरे सप्ताह में ईडी के लखनऊ कार्यालय के समक्षपेश होने के लिए कहा गया था लेकिन उसने अपनी विदेश यात्रा और पेशेवर प्रतिबद्धताओं के कारणमोहलत मांगी थी।उन्होंने बताया कि ईडी ने इस मामले के संबंध में हरियाणा के गायक राहुल यादव उर्फ राहुलफाजिलपुरिया से भी पूछताछ की थी। राहुल के youtuber elvish yadavसे कथित तौर पर संबंध हैं।
ईडी मादक पदार्थ या नशे के लिए पार्टियां आयोजित करने के लिए अवैध धन के इस्तेमाल औरअपराध से अर्जित आय की जांच कर रही है।youtuber elvish yadav को नोएडा पुलिस ने 17 मार्च को गिरफ्तार किया था। यादव पर आरोप है कि उसकेद्वारा आयोजित पार्टियों में नशे के लिए सांप के जहर का इस्तेमाल किया जाता था।नोएडा पुलिस ने अप्रैल में इस मामले में 1,200 पृष्ठों का आरोपपत्र दाखिल किया था।
पुलिस ने बताया था कि इनमें लगाए आरोपों में सांप की तस्करी, मादक पदार्थों का इस्तेमाल औररेव पार्टियां आयोजित करना शामिल हैं।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://youtuber elvish yadav धन शोधन मामले में ईडी के समक्ष पेश