प्रयागराज में आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर Murder

प्रयागराज, यमुना नगर के बारा थाना क्षेत्र के भेलाव गांव में शुक्रवार को सुबहदो पक्षों के आपसी विवाद में एक युवक की गोली मारकर कथित तौर पर Murderकर दी गई।डीसीपी (यमुना नगर) श्रद्धा नरेन्द्र पांडेय ने बताया कि शुक्रवार की सुबह बारा थाना अंतर्गत भेलावगांव निवासी मनीष मिश्रा (26) पुत्र संतोष मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्होंने बतायाकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर, फरार अभियुक्तों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया गयाहै।

Murder


मृतक युवक के पिता संतोष मिश्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह शुक्रवार की सुबह अपनेबेटे मनीष मिश्रा के साथ घर से एक किलोमीटर दूर तालाब के किनारे अपने खेत की जुताई करनेगए थे।तहरीर के मुताबिक, उसी समय, पड़ोस के आकाश पांडेय, दीपक पांडेय, श्याम कांत पांडेय और साकेतबिहारी पांडेय बंदूक लेकर खेत पर पहुंचे और ललकारते हुए बाप और बेटे दोनों को जान से मारने कीधमकी दी।


आगे तहरीर में कहा गया है कि आरोपियों ने बेटे मनीष को गोली मार दी जिससे उसकी मौत होगई। पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे कीविधिक कार्यवाही की जा रही है।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://प्रयागराज में आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर Murder

Related posts

Leave a Comment