Employment Fair में पहुचेंगे Yogi, युवाओं को बांटेंगे सर्टिफिकेट, 100 से ज्यादा कंपनियां लेंगी भाग

गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के CM Yogi 18 सितंबर कोगाजियाबाद के रामलीला ग्राउंड में पहुंच रहे हैं। यहां पर वह Employment Fair में भाग लेंगे और युवाओंको सर्टिफिकेट बाटेंगे। बताया जा रहा है कि 100 से ज्यादा कंपनियां इस रोजगार मेले में भाग लेंगेऔर 15000 युवाओं को इस रोजगार मेले के जरिए नौकरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।गाजियाबाद में उपचुनाव भी होने वाले हैं, जिसके लिए CM Yogiभाजपा नेताओंके साथ पहले ही बैठक कर चुके हैं।

माना जा रहा है कि इस रोजगार मेले का भाजपा परसकारात्मक प्रभाव उप चुनाव में दिख सकता है। दरअसल गाजियाबाद में अतुल गर्ग के सांसद चुनेजाने के बाद गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट खाली हो गई थी, इस सीट पर उप-चुनाव होना है,
इसलिए मुख्यमंत्री का गाजियाबाद दौरा खास माना जा रहा है।CM Yogi की पहले सितंबर के पहले सप्ताह में आने की तैयारी थी, फिर 14सितंबर की चर्चा हुई, लेकिन अब मुख्यमंत्री का 18 सितंबर का कार्यक्रम फाइनल हो गया है।
हालांकि, अधिकारिक कार्यक्रम आना अभी बाकी है।

CM Yogi

बीते दिनों जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथगाजियाबाद पहुंचे थे, तो उन्होंने भाजपा के सैकड़ों नेताओ से यूपी चुनाव को लेकर चर्चा की थी औरउसे लेकर दिशा निर्देश भी दिए गए थे। गाजियाबाद के हिंदी भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान CM Yogi ने भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए अपने बूथ कोमजबूत करने का मंत्र दिया था।


CM Yogiके आगमन से पहले घंटाघर स्थित रामलीला मैदान में तैयारी को लेकरजिला प्रशासन जुटा हुआ है और यहां पर पंडाल समेत सिक्योरिटी व्यवस्था को लेकर पुलिसअधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार काम कर रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment