सफर से संबंधित ऑनलाइन बुकिंग सुविधाएं देने वाली कंपनी यात्रा
ऑनलाइन ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 135-142 रुपये प्रति शेयर का मूल्य
दायरा तय किया है।
कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि 15 सितंबर को खुलने वाला उसका निर्गम 20
सितंबर को बंद होगा। निवेशक न्यूनतम 105 शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।
यात्रा ऑनलाइन के आईपीओ में 602 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा
1,21,83,099 शेयरों की बिक्री पेशकश भी की जाएगी।
मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से कंपनी को 775 करोड़ रुपये तक जुटाने की उम्मीद है।
निर्गम लाने के पहले कंपनी ने राइट्स इश्यू जारी कर 62.01 करोड़ रुपये जुटाए थे। इस दौरान कंपनी के
प्रवर्तक टीएचसीएल को एक रुपये अंकित मूल्य वाले 2,62,7,697 इक्विटी शेयर जारी किए थे।
यात्रा ऑनलाइन सार्वजनिक निर्गम से जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल रणनीतिक निवेश, अधिग्रहण,
प्रौद्योगिकी अनुकूलन और वृद्धि योजनाओं पर करेगी।