यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण Authority की बैठक: औद्योगिक विकास को गति, रोजगार सृजन पर जोर

Authority

यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण Authority की बैठक: औद्योगिक विकास को गति, रोजगार सृजन पर जोर

ग्रेटर नोएडा, 05 जुलाई 2025: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण Authority (यीडा) के सभाकक्ष में आज उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल नन्दी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सचिव औद्योगिक विकास विभाग प्रांजल यादव, यीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह व नगेन्द्र प्रताप, विशेष कार्याधिकारी शैलेन्द्र भाटिया व शैलेन्द्र कुमार सिंह, महाप्रबंधक परियोजना श्री राजेन्द्र भाटी सहित सभी विभागाध्यक्ष व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Authority
मंत्री नंदी

महत्वपूर्ण उपलब्धियां और परियोजनाएं

मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मंत्री जी का स्वागत करते हुए प्राधिकरण की प्रगति पर प्रस्तुतीकरण दिया। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में निर्धारित 43,750 करोड़ रुपये के लक्ष्य के सापेक्ष Authority यीडा ने 45,148.41 करोड़ रुपये (103.19%) की 280 परियोजनाओं का आवंटन किया, जिससे निकट भविष्य में 1,32,663 रोजगार सृजित होंगे। मंत्री जी ने निर्देश दिए कि औद्योगिक भूखंड आवंटियों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण हो और खाली भूखंडों पर फैक्टरी निर्माण के लिए कार्ययोजना मांगी जाए। साथ ही, यह सुनिश्चित करने को कहा कि आवंटन के समय प्रस्तुत डीपीआर के अनुसार ही उद्योग स्थापित हों।

Authority
मंत्री का स्वागत करते यमुना के सीईओ

जेवर एयरपोर्ट और औद्योगिक विकास

Authority जेवर एयरपोर्ट के आसपास देश-विदेश की नामी कंपनियों को भूखंड आवंटन में प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। राकेश कुमार सिंह ने क्षेत्र में एक अत्याधुनिक अस्पताल विकसित करने का सुझाव दिया, जिस पर मंत्री जी ने सहमति जताई। साथ ही, औद्योगिक इकाइयों से डीपीआर, लेआउट प्लान और निर्माण कार्ययोजना लेने का निर्देश दिया गया ताकि भूखंडों का दुरुपयोग रोका जा सके।

अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी की प्रगति

सेक्टर-21 में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी की प्रगति पर चर्चा हुई। कन्सेशनायर मेसर्स वेव्यू भूटानी प्रा. लि. को 09 जून 2025 से परियोजना शुरू करने की तिथि दी गई है। प्रथम चरण में 1095 दिनों में फिल्म स्टूडियो, शूटिंग स्थल और संबंधित गतिविधियों का निर्माण होगा। मंत्री जी ने कार्ययोजना की निगरानी और समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मेडिकल डिवाइसेज पार्क
सेक्टर-28 में 350 एकड़ में विकसित मेडिकल डिवाइसेज पार्क में 225 भूखंड नियोजित किए गए हैं, जिनमें से 89 का आवंटन हो चुका है। 6 आवंटी निर्माण कार्य शुरू कर चुके हैं। भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस पार्क में इकाइयों को सब्सिडी और छूट दी जा रही है।

Authority
मंत्री और सीईओ

कॉमन साइंटिफिक फेसिलिटीज सेंटर का निर्माण 85-90% पूर्ण हो चुका है। इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (ईएमसी 2.0)
सेक्टर-10 में 206.4 एकड़ में ईएमसी 2.0 का निर्माण होगा, जिसकी लागत 485.5 करोड़ रुपये है। इसमें भारत सरकार 144.48 करोड़ रुपये का योगदान देगी। मेसर्स हैवेल्स लि. को एंकर यूनिट नामित किया गया है।

डाटा सेंटर और सेमीकंडक्टर पार्क
सेक्टर-28 में डाटा सेंटर पार्क में दो कंपनियों को भूखंड आवंटित किए गए हैं। साथ ही, उत्तर भारत की पहली सेमीकंडक्टर कंपनी मेसर्स वामासुंदरी (फॉक्सकॉन और एचसीएल का संयुक्त उद्यम) को 48 एकड़ भूमि पर परियोजना के लिए अनुमोदन मिल चुका है। हीरा नंदानी ग्रुप की 125 एकड़ की दूसरी सेमीकंडक्टर परियोजना का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है।

फिनटेक सिटी और अन्य परियोजनाएं

350 एकड़ में प्रस्तावित फिनटेक सिटी के लिए स्टेकहोल्डर मीटिंग्स हो रही हैं। सेक्टर-33 में टॉय पार्क, जनरल इंडस्ट्रीज, एमएसएमई, हैंडीक्राफ्ट, फर्नीचर और अपैरल पार्क का निर्माण कार्य चल रहा है। कुल 3,041 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है। मथुरा में राया अर्बन सेंटर के तहत हेरीटेज सिटी और आगरा अर्बन सेंटर की योजना पर भी काम शुरू हो चुका है।स्मार्ट विलेज और सामाजिक विकास
प्राधिकरण Authority ने स्मार्ट विलेज योजना के तहत ग्रामीण विकास कार्यों की प्रगति साझा की। 123 विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत नवीनीकरण कार्य किए गए। तालाबों के जीर्णोद्वार और गौशालाओं के संचालन की जानकारी दी गई। फलेदा बांगर गौशाला में 638 गौवंश की देखभाल हो रही है। मंत्री जी ने गौशालाओं में शेड बढ़ाने और चारे की गुणवत्ता जांचने के निर्देश दिए।

ऑनलाइन मैप अप्रूवल सिस्टम
मंत्री जी ने ऑनलाइन मैप अप्रूवल सिस्टम की समीक्षा की और समयबद्ध अनुमोदन के लिए अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। पिछले एक वर्ष में 990 ऑनलाइन मैप और 25 फंक्शनल मैप अनुमोदित किए गए।मंत्री जी का संदेश
मंत्री नन्द गोपाल नन्दी ने प्राधिकरण Authority की प्रगति पर संतोष जताया और इसे और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया। बैठक के अंत में मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने मंत्री जी को मोमेंटो भेंटकर आभार व्यक्त किया।यह बैठक यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन और सामाजिक प्रगति को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

Related posts

Leave a Comment