ईको फ्रेंडली गणेश जी पर हुई कार्यशाला

स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत संचालित विशेष स्वच्छता
अभियान इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 में केन्द्र सरकार के आह्वान पर राष्ट्रीय स्तर पर शुरू हुए अभियान
में महापौर विनोद अग्रवाल एवं नगर आयुक्त अनुनय झा के निर्देशों के क्रम में नगर के विभिन्न क्षेत्रों
में नगर निगम मथुरा वृन्दावन द्वारा जन सहयोग से विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन
किये जा रहे हैं।

इसी क्रम में स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत इंडियन स्वच्छता लीग कार्यक्रम में बीएसए
कॉलेज से कृष्ण विहार, अग्रसेन नगर एवं द्वारकापुरी होते हुए बीएसए तक स्वच्छता-रैली का आयोजन
किया गया। रैली का नेतृत्व टीम कैप्टन डॉ. ललित मोहन शर्मा द्वारा किया गया। जिसमें नगर निगम

की टीम पूर्ण प्रोजेक्ट एवं विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसी क्रम में इंडियन
स्वच्छता लीग कार्यक्रम के अंतर्गत में नगर निगम मथुरा वृन्दावन के सभागार में पर्यावरण संरक्षण के
लिए एक छोटी सी पहल प्रोजेक्ट मथुरा के मार्गदर्शन में ईको फ्रेंडली भगवान गणेश जी की प्रतिमा
मिट्टी से बनाने की कार्यशाला आयोजित की गई।

जिसमें स्वयं मिट्टी से गणेश जी की प्रतिमा बनाना
सिखाया और लोगों को यह संदेश दिया की वह भी मिट्टी की मूर्ति बनाकर घरों में स्थापित करें।

Related posts

Leave a Comment