खोड़ा में 20-22 साल पुराने तार व खंभों को बदलने का काम शुरू हो
गया है।
इससे लाखों की आबादी को फायदा होगा। इस मामले में खोड़ा रेजिडेंट्स एसोसिएशन समेत कई
संगठन लंबे समय से शिकायत कर रहे थे। खोड़ा में रहने वाले लोगों ने बताया कि लंबे समय से कई
पोल झुके हुए थे और तार भी जमीन से 5-6 फीट की ऊंचाई पर झूलते थे। इस कारण हादसे का डर
बना रहता था।
लगातार शिकायत के बाद अब यह काम शुरू हुआ है। गाजियाबाद जोन तीन के मुख्य
अभियंता अजय ओझा ने बताया कि सभी जर्जर खंभों को बदला जा रहा है। खराब तारों को हटाकर नई
लाइनें भी डाली जा रही हैं।
इससे विद्युत आपूर्ति में भी सुधार आएगा और बार-बार फॉल्ट नहीं होंगे।