ग्रेटर नोएडा, थाना बिसरख क्षेत्र में तेज रफ्तार Creta car ने सड़क किनारेखड़े होकर पोहा बेच रहे रेहड़ी वाले को टक्कर मार दी। हादसे में रेहड़ी संचालक घायल हो गया।हादसे के बाद कार की नंबर प्लेट टूटकर वहीं गिर गई। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
घायलरेहड़ी वाले की पत्नी ने कार की नंबर प्लेट के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी कीतलाश में जुटी है।
ग्रीन आर्क सोसाइटी के पास माहौर मंगलवार को रेहड़ी लगाए हुए था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आरही Creta car ने रेहड़ी में टक्कर मार दी। हादसे में माहौर घायल हो गया।
Creta car ने सड़क किनारेखड़े रेहड़ी वाले को टक्कर मार दी।
उसकी रेहड़ी पर रखासामान इधर-उधर गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर मारकर कार सवार फरार होगई। पीड़ित की पत्नी ने नंबर प्लेट का जिक्र करते हुए रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस सीसीटीवी औरनंबर प्लेट के जरिए आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://उप्र के Hathras में सत्संग में मची भगदड़, 50 से ज्यादा लोगों की मौत