UP : Muzaffarnagar में महिला Dead body छत से लटका मिला

Muzaffarnagar, UP के Muzaffarnagarजिले के भोपा थाना क्षेत्र के एकगांव में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहित महिला का शव घर के कमरे में छत सेलटका हुआ मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस के अनुसार जिले के भोपा थाना क्षेत्र के बेहड़ा थ्रू गांव में शनिवार को विवाहिता पूजा (23) नेकथित तौर पर अपने घर में छत से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

महिला Dead body


पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रविशंकर ने यहां संवाददाताओं को बताया कि महिला का Dead body छत सेलटका हुआ मिला, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।सीओ ने बताया कि पूजा की शादी दो साल पहले बेहड़ा थ्रू गांव निवासी सुमित कुमार से हुई थी।उन्होंने कहा कि मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।एक अन्य घटना में जिले के चरथावल थाने के अंतर्गत इस्सोपुर टील गांव के पास नहर में शनिवारको 35 वर्षीय एक व्यक्ति का Dead body मिला।


चरथावल के थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि Dead bodyकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। शवको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

/उप मुख्यमंत्री Manish Sisodia बोले-BJP ने केजरीवाल की ईमानदारी की छवि को बिगाड़ने की कोशिशकी

Related posts

Leave a Comment