राजेंद्र नगर सेक्टर दो में रहने वाली महिला को साइबर अपराधियों
ने घर बैठे काम का झांसा दिया और इंस्टाग्राम ग्रुप से जोड़कर वीडियो लाइक और शेयर करने पर
अच्छा मुनाफा दिया। बाद में उसे अपनी बातों में फंसाने के बाद पैसे निवेश करने पर और भी ज्यादा
मुनाफा होने की बात कहकर 2.55 लाख रुपये ठग लिए।
शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र स्थित राजेंद्र नगर सेक्टर दो में योगेश कुमार परिवार के साथ रहते हैं। योगेश
कुमार की पत्नी अनुराधा ने साइबर फ्रॉड की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को घटना की जानकारी दी।
शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि उसे इंस्टाग्राम के माध्यम से व्हाट्स ऐप लिंक मिला था,
जिस पर वह जुड़ गई। इस दौरान उसे टास्क प्ले के लिए ऑफर किया गया, जिसमें वीडियो लाइक और
शेयर करने के लिए कहा और पैसे कमाने को बोला गया। शुरू में वीडियो लाइक और शेयर करने पर उसे
मुनाफा दिया गया। बाद में पैसे निवेश करने पर अच्छा मुनाफा होने का झांसा देकर उससे कई बार में
उपरोक्त रकम निवेश करा ली।
इतनी मोटी रकम निवेश करने के बाद जब उसे कोई मुनाफा नहीं हुआ
तो उसे अपने साथ साइबर फ्रॉड होने का पता चला। शालीमार गार्डन पुलिस का कहना है कि महिला की
शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और साइबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश कराई जा रही
है।