नकली नोटों की गड्डी दिखाकर महिला से ठगी,ज्वेलरी लेकर आरोपी फरार

ग्रेटर नोएडा में टप्पेबाजों ने महिला से की ठगी नकली 500-500 के नोटों की गाड़ी दिखाकर महिला से लाखों रुपए की ज्वेलरी ठगकर हुए फरार,पता पुछने के बहाने आरोपियों ने रोका था महिला को पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में हुई कैद।

 

पीड़ित महिला

ग्रेटर नोएडा के अल्फा-2 सेक्टर में टप्पेबाजी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दो अज्ञात युवकों ने नकली नोटों की गड्डी थमाकर संतोष चौहान नामक महिला से लगभग साढ़े 3 लाख रुपये की कीमत के जेवरात ठग लिए।
घटना उस समय हुई जब संतोष चौहान अपने एक मकान से दूसरे मकान जा रही थीं। रास्ते में दो युवकों ने उनसे गाजियाबाद का रास्ता पूछा और एक पैकेट दिखाया, जिसमें 500-500 रुपये के नोट होने का दावा किया। युवकों ने विश्वास जीतने के लिए पैकेट में नोट दिखाए और कहा कि यह रकम उन्हें किसी को देनी है। इसके बाद, उन्होंने चालाकी से महिला की ज्वेलरी (सोने की अंगूठी, हीरे की अंगूठी, कानों के कुंडल और सोने की चेन) और नकली नोटों की गड्डी को एक बैग में रखवाकर रुमाल में बांध दिया। कुछ देर बाद युवक थैला देकर मौके से फरार हो गए।

घर पहुंचने पर संतोष चौहान को पता चला कि रुमाल में नोटों की जगह कंकड़-पत्थर भरे हैं। नकली नोटों की गड्डी में सिर्फ ऊपर और नीचे 500 रुपये के नकली नोट थे, जबकि बीच में कागज भरे गए थे।
पीड़िता ने बीटा-2 थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सीसीटीवी फुटेज में दोनों आरोपी महिला से बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और फुटेज के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है।

पुलिस की कार्रवाई और सलाह

बीटा-2 थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान व्यक्तियों पर भरोसा करने से बचें और ऐसी ठगी से सावधान रहें। इस तरह की वारदातें रोकने के लिए पुलिस क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और जागरूकता अभियान चलाने पर भी विचार कर रही है।

ग्रेटर नोएडा में इस तरह की घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं। पुलिस ने जनता से ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी थाने में देने को कहा है।

https://x.com/UNNEWS_24X7/status/1932714383861297580?t=1lmrpQrtRt6dB6Qa2w1_3g&s=19

Related posts

Leave a Comment