नोएडा में सब्जी खरीद रही महिला को बाइक सवारों ने उतारा मौत के घाट

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में
एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दुर्घटना करने वाले
वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


नोएडा के वंदना एनक्लेव खोड़ा कॉलोनी निवासी जगत सिंह रावत ने दर्ज रिपेर्ट में बताया कि उनकी
पत्नी गुड्डी देवी रावत 30 सितंबर की रात्रि को थापर गेट के पास सब्जी खरीद रही थी। इस दौरान तेज
गति में बाइक पर आ रहे तीन युवकों ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उनकी पत्नी गंभीर रूप
से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक चालक सुंदरपाल को पकड़ लिया, जबकि उसके साथी
सुनील कुमार व सुरेश बाइक लेकर मौके से फरार हो गए। घटना के समय तीनों युवक शराब के नशे में
थे।

जगत सिंह रावत के मुताबिक उनकी पत्नी को उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया,
जहां बिगड़ते हालात को देखकर उन्हें एम्स के लिए रेफर कर दिया गया। बीते 7 अक्टूबर को उपचार के
दौरान उनकी मौत हो गई। पीड़ित की शिकायत पर थाना सेक्टर-58 पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ
मामला दर्ज कर लिया गया है। तीनों आरोपी नगर पालिका खोडा के कर्मचारी बताए जाते हैं।


थाना दनकौर क्षेत्र के कनारसी गांव के पास तेज गति में आ रही एक कार ने स्कूटी सवार युवती व
बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चालक विनय की अस्पताल में मौत हो गई।
जबकि बाइक पर बैठे संदीप प्रिंस व स्कूटी सवार सुरुचि तथा इको कार में बैठे दो लोग भी घायल हो
गए। हादसे के बाद एक कार का चालक आसिफ खान मौके से फरार हो गया। इस संबंध में जोगेंद्र
कुमार ने थाना दनकौर में मुकदमा दर्ज कराया है।

वहीं ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र में अज्ञात
वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जिला मधेपुरा बिहार
निवासी सुरेश मंडल के रूप में हुई है।

Related posts

Leave a Comment